इंदौर. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ढाई माह के इंतजार के बाद आखिरकार एक्जीक्यूटिव लाउंज शुरू हो गया है। सांसद शंकर लालवानी और एयरपोर्ट डॉयरेक्टर ने इसका उद्घाटन किया। एक्जीक्यूटिव लाउंज के शुरू होने से वीआईपी यात्रियों को अब और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। वीआईपी यात्रियों के साथ ही आम यात्री भी इसमें शुल्क देकर सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
650 रुपए में यात्रियों को 2 घंटे बैठने के लिए आरामदायक सोफे, मनोरंजन के लिए टीवी, फ्री वाई- फाई, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के बुफे के साथ अलग रेस्टोरेंट और बार सुविधा मिलेगी। वीआईपी लाउंज को संचालित कर रहे शुधांशु शाह ने बताया कि शुरुआत में 1 माह तक 650 रुपए प्रति दो यात्री यह सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके बाद यह सुविधा 800 रुपए प्रति दो यात्री के हिसाब से रहेगी।